भारतीय टीम को मिला नया हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में तेज गेंदबाजी करने वाला एक ही ऑलराउंडर है और वो है स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या

फिलहाल हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गये हैं.

टीम इंडिया के पास हार्दिक पांड्या का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. पांड्या जैसे ऑलराउंडर की तलाश जारी है.

अब पांड्या की कमी पूरी होती दिख रही है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक खिलाड़ी उभरकर सामने आया है.

इस खिलाड़ी का नाम रवि तेजा है, जो मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं.

हैदराबाद की ओर से खेलते हुए रवि तेजा ने सात मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए हैं

टीम इंडिया को मध्यक्रम में जिस तरह की बल्लेबाजी की कमी खलती है, उसे तेजा पूरा करेंगे.

तेजा अभी तक 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 1197 रन बनाए हैं. वहीं 63 विकेट भी चटकाए हैं.