Pulwama Internet: पुलवामा में क्या हुआ है? इंटरनेट क्यों बंद कर दिया

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में ऐसा क्या हुआ है, जो वहां इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गईं?

राज्य सरकार ने पुलवामा जिले में इंटरनेट पर 3 दिन के लिए पाबंदी लगाई है

पुलवामा के हुनिपोरा और वामपोरा में 8 नवंबर की शाम 7 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा

सरकार ने कहा है कि इंटरनेट पर पाबंदी की वजह मिसयूज है. देशविरोधी तत्व इसका दुरुपयोग कर रहे हैं.

इसलिए सुरक्षा कारणों से पुलवामा में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई है, हालांकि राज्य के अन्य हिस्सों में यह चालू है.

गौरतलब हो कि पुलवामा वही जिला है, जहां फरवरी 2019 में पाक समर्थित आतंकियों ने बड़ा घातक हमला किया था

14 फरवरी 2019 को जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा में एक कार में ब्लास्ट कर CRPF के 40 जवानों की जान ले ली थी 

CRPF पर हुए आत्मघाती हमले का जवाब India ने Pakistan के बालाकोट पर एयरस्ट्राइक करके दिया. 250 आतंकी मारे.