क्या आपने 'प्रलय' के बारे में सुना है? यह दुश्मनों के लिए कितनी घातक है?
'प्रलय' भारत की कम दूरी तक मार करने वाली Missile है, जिसे DRDO ने बनाया है
Pralay Missile का हालिया टेस्ट 7 नवंबर को ओडिशा के बालासोर में किया गया
Pralay मिसाइल 350 से 500 किलोमीटर दूरी तक के लक्ष्यों को भेद सकती है
इस Missile में 1000 किलो के हथियार ले जाने की क्षमता है
यह Missile एंटी बैलेस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर को चकमा देने के लिए हवा में ही अपना रास्ता बदल लेगी
यह मिसाइल Pakistan और China में मौजूद सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकती है
भारतीय रक्षा मंत्रालय DRDO को 120 'प्रलय' मिसाइल खरीदने की सहमति दे चुका है
Pralay Missile का पहला टेस्ट 22 दिसंबर, दूसरा टेस्ट 23 दिसंबर 2021 में किया गया था