Israel Hamas War: गाजा में इजरायल को करना होगा इन चुनौतियों का सामना
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से ही जंग चल रही हैं
इजरायली सेना ने गाजा पर हवाई हमले के साथ ही मैदान पर जंग तेज कर दिया है
लेकिन अभी भी उसके सामने कुछ चुनौतियां हैं
इनमें पहली चुनौती गाजा की संकरी गलियों में टैंक या इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स जैसी बख्तरबंद गाड़ियों के उपयोग की है
हमास के लड़ाके इन गलियों में बनी इमारतों से एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को फायर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
वहीं दूसरी चुनौती हमास के सीक्रेट ठिकानों और 'गाजा मेट्रो' से घात लगाकर उसके द्वारा किए जाने वाले गुरिल्ला हमलों और इनके जरिेए हथियारों की सप्लाई का है
तीसरी चुनौती हमास के घात लगाकर किए जाने वाले हमलों की है, इनसे निपटने के लिए बड़ी संख्या में इजरायली सैनिकों की जरूरत होगी
वहीं चौथी चुनौती के तौर पर जमीनी हमले से गाजा में नागरिक को हताहत होने से बचाते हुए जंग को जारी रखने की है
बता दें कि गाजा में जनसंख्या घनत्व काफी अधिक है, यह 5,500 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है