इस देश में पुरुषों को करनी होती है दो शादियां, इनकार पर हो सकती है उम्रकैद
दुनियाभर के सैकड़ों देशों की अलग अलग प्रथाएं और रीति-रिवाज होते हैं.
उसमें से एक देश ऐसा भी है, जहां एक अजीब परंपरा है. यहां मर्दों को दो शादियां करना जरूरी होता है.
इतना ही नहीं अगर किसी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसे सजा भी दी जाती है.
अफ्रीका महाद्वीप के देश इरीट्रिया में मर्दो को दो शादियां करना अनिवार्य है.
ऐसा करने से मना करने पर उम्रकैद की सजा हो सकती है.
महिलाएं भी पति को दूसरी शादी करने से नहीं रोक सकती वरना उनके खिलाफ़ भी कानूनी कार्रवाई होगी.
इरीट्रिया में ये अजीब कानून इसलिए बनाया गया, क्योंकि यहां पुरुषों की संख्या कम है. वहीं महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले लगभग दोगुनी है.
इरीट्रिया सरकार के इस फैसले की दुनियाभर में आलोचना भी हुई थी. ये देश दुनिया के उन देशों में शामिल है, जो सबसे कम विकसित हैं.
हालांकि इरीट्रिया के अलावा भी कई देशों में ऐसे अलग-अलग नियम बनाए गए हैं.
इसी तरह आइसलैंड में भी लड़कियों से शादी करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर दिए जाते हैं.