Aadhaar Scam से रहना चाहते हैं सिक्योर तो ये तरीका आएगा आपके काम, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

भारत सरकार ने भारतीयों की पहचान के लिए आधार कार्ड को पेश किया है। जैसा कि हम जानते हैं कि आधार एक जरूरी डाक्यूमेंट है

जिसका इस्तेमाल आप सरकार की योजनाओं का उपयोग करने और अलग-अलग सर्विसेज में साइन इन करते समय किया जाता है

ये आधार आपके बायोमेट्रिक यानी की फिंगरप्रिंट और आई स्कैन से जुड़ा हुआ होता है

यह तकनीक तब ज्यादा काम करती है, जब आप अपने आधार को खो देते है या किसी ने इसे चुरा लिया होता है और आपके पास इसका एक्सेस नहीं होता है

इसके अलावा आप इसे कुछ समय के लिए लॉक कर सकते हैं, जब आपको अपने आधार को कुछ समय के लिए ही लॉक करना होता है

इसमें आप अपने आधार कार्ड को फिंगरप्रिंट, आइरिस या फेस लॉक के माध्यम से सिक्योर कर सकते है

एक बार जब आपका आधार लॉक हो जाएगा तो आप इसको बिना अनलॉक किए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं

सबसे पहले आपको UIDAI का बेवसाइट पर जाकर Lock/Unlock Biometrics setting को खोजना होगा

इसके लिए आप सर्विसेस में जाकर माय आधार मेन्यू पर क्लिक करें। अब अपना आधार नंबर डाले और जनरेट OTP को इंटर करें

ऐसा करते ही आपका आधार बायोमेट्रिकली लॉक हो जाएगा