पाकिस्तान का खेल खत्म! सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब चढ़ना होगा ‘पहाड़’
भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है.
सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही तय हो चुकीं.
कह सकते हैं कि न्यूजीलैंड ही वो चौथी टीम होने वाली है, जो भारत से पहले सेमीफाइनल में भिड़ेगी.
यानी पाकिस्तान टीम का सफर अब खत्म ही मान लीजिए.
न्यूजीलैंड ने 9 नवंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला, जिसे 23.2 ओवरों में ही 5 विकेट से जीत लिया.
इस धमाकेदार जीत के साथ कीवी टीम के 10 अंक हो गए हैं और उसका नेट रनरेट भी +0.743 का हो गया है.
पाकिस्तान टीम का ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को होना है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो अंग्रेजों को दिन में तारे दिखाने होंगे.
यानी की बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों के अंतर से मैच जीतना होगा.
इतने बड़े अंतर से मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 400 या 450 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा. इसके बाद दमदार गेंदबाजी भी करना होगी.