अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक बाइक से उठा पर्दा, 'इसे देखोगे, तो देखते ही रह जाओगे'

अल्ट्रावॉयलेट ने. इटली, मिलान में चल रहे EICMA 2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक सुपरबाइक से पर्दा हटा दिया.

F99 नाम की ये इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह से फेयर्ड बाइक है, जो अभी भी अपने कॉन्सेप्ट फॉर्म में है.

कंपनी इस बाइक की टॉप स्पीड 265 किमी/घंटे होने का दावा कर रही है

जिसके चलते ये भारत में बनी सबसे तेज रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है.

अल्ट्रावॉयलेट F99 में मौजूद लिक्विड-कूल्ड मोटर 120 hp की मैक्सिमम पावर आउटपुट पैदा करती है

इस इलेक्ट्रिक बाइक को 3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार देने में मदद करता है.

F77 की कीमत भारतीय रुपए के मुताबिक, 8.03 लाख रुपए से 9.81 लाख रुपए के बीच हो सकती है.

F99 इलेक्ट्रिक सुपरबाइक को ग्लोबली 2025 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

F99 फ़ैक्टरी रेसिंग प्लेटफ़ॉर्म से पर्दा हटाने के साथ साथ, कंपनी ने यूरोप में F77 इलेक्ट्रिक बाइक को भी लॉन्च किया है