इस बार 60 हजार रुपये सोना, जानिए पिछले 5 धनतेरस पर कितना सस्ता था गोल्ड
आज धनतेरस है. इस बार धनतेरस पर सोने-चांदी की जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है.
इस बार धनतेरस पर सोना 24 कैरेट (10 ग्राम) करीब 61 हजार रुपये का है.
फेस्टिव सीजन के बाद खूब शादियां होने वाली हैं. जिसमें सोना की डिमांड बढ़ने वाली है.
साल 2016 में धनतेरस 28 अक्टूबर 2016 को मनाया गया था. इस दिन 24 कैरेट के सोने का भाव 29,900 रुपये के करीब था
2017 की धनतेरस 17 अक्टूबर को था. इस दिन सोने का भाव 29,600 रुपये के आसपास था.
इसके बाद 2018 में धनतेरस 5 नवंबर को पड़ा था. इस दिन सोने का भाव 32,600 रुपये से ऊपर रहा था.
साल 2019 में धनतेरस 25 अक्टूबर को था. उस दिन सोने का भाव 38,200 रुपये के पार चला गया.
साल 2020 में सोने का भाव 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था
साल 2021 में सोने का भाव 47,650 रुपये के आसपास था.
साल 2022 में सोने का भाव करीब 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था.