कौन है टीम इंडिया का सबसे ‘गरीब’ क्रिकेटर? विराट हैं सबसे अमीर

टीम इंडिया वर्ल्ड कप-2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. 8 मैचों में 16 अंकों के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रही है. वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे में वो ये मुकाबला खेलेगी.

टीम इंडिया को इस अंतिम चार में पहुंचाने का श्रेय उन 15 खिलाड़ियों को जाता है जो स्क्वाड का हिस्सा हैं.

लेकिन आज हम टीम इंडिया के उस खिलाड़ी की बात करेंगे जिसकी नेट वर्थ सबसे कम है.

शार्दुल की कमाई के बारे में बात करें तो बीसीसीआई से उनको हर साल 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. 

शार्दुल आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलते हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

शार्दुल की नेट वर्थ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से 40 गुना कम है. कोहली की नेट वर्थ 1 हजार करोड़ से ज्यादा है.

वह टीम इंडिया के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं. हालांकि दोनों खिलाड़ियों की कोई तुलना नहीं हो सकती है.

कोहली लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. वो कप्तान भी रह चुके हैं और कई एड में भी नजर आते हैं.