ये हैं दुनिया के सबसे अमीर शहर, जानिए किस नंबर पर है दिल्ली-मुंबई?

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर दुनिया के किस शहर में रहते हैं? इसका जवाब है न्यूयॉर्क.

न्यूयॉर्क में 340,000 लोगों की नेटवर्थ दस लाख डॉलर यानी 8.33 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जापान की राजधानी टोक्यो है. इस शहर में दस लाख डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ वाले लोगों की आबादी 290,300 है.

इसके बाद अमेरिका के सैन फांसिस्को बे का नंबर है. इस शहर में सबसे ज्यादा 63 बिलिनेयर रहते हैं. इस शहर में सबसे ज्यादा 63 बिलिनेयर रहते हैं.

ब्रिटेन की राजधानी लंदन इस लिस्ट में चौथे और सिंगापुर पांचवें नंबर पर है. इसके बाद अमेरिका के शहर लॉस एंजिलिस और हॉन्गकॉन्ग का नंबर है.

टॉप 10 की लिस्ट में चीन के दो शहर बीजिंग और शंघाई शामिल हैं. बीजिंग में दस लाख डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ वाले लोगों की आबादी 128,200 है.

इस लिस्ट में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई 21वें नंबर पर है. इस शहर में 2021 की तुलना में 2022 में अमीरों की आबादी में 65 परसेंट का इजाफा हुआ है.

मुंबई में 59,400 लोगों की नेटवर्थ दस लाख डॉलर से ज्यादा है. इस शहर में 10 करोड़ डॉलर से अधिक नेटवर्थ वाले लोगों की संख्या 238 और बिलिनेयर की संख्या 29 है.

इस लिस्ट में दिल्ली 36वें स्थान पर है. शहर में एक साल में अमीरों की संख्या में 70% तेजी आई है.