Dhanteras: ज्वेलरी शॉप पर दिखे भीड़ तो यहां से मिनटों में खरीदें प्योर गोल्ड

धनतेरस पर ज्वेलरी खरीदने का है प्लान लेकिन ज्वेलर्स पर मिल रही है काफी भीड़? ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. 

यहां हम आपको बताएंगे कि आप मिनटो में प्योर गोल्ड कैसे खरीद सकते हैं. 

इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है इसे आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. 

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम ऐप इंस्टॉल करें.

अब यहां पर होमपेज पर जाएं और सर्च बार में Gold लिखकर सर्च करें. 

सर्च रिजल्ट में Gold लिखा शो होगा जिसमें आइकन भी बना होगा, इस पर क्लिक करें.

यहां पर स्क्रिन पर गोल्ड खरीदन के लिए उसकी कीमत और ग्राम लिखा आ रहा होगा.

पेटीएम से आप दो तरीके से गोल्ड खरीद सकते हैं- या तो आप कीमत डाल सकते हैं कि आपको कितने रुपये का गोल्ड चाहिए.

इसके अलावा आप यहां पर वजन भी डाल सकते हैं कि आपको कितने ग्राम गोल्ड चाहिए.

गोल्ड की कीमत लिखने पर आपको दिख जाएगा कि आपको इतने रुपये में कितना गोल्ड मिल सकता है. 

वहीं अगर आप वजन लिखते हैं तो आपको वो भी शो हो जाएगा कि इतना गोल्ड आपको कितने रुपये का पड़ेगा.

यहां आप ऑप्शन सलेक्ट कर के सब कुछ ध्यान से भरकर पेमेंट कर सकते हैं.