दुनिया में पहली बार इंसान की पूरी आंख बदली गई, आधा चेहरा भी बदला, जानिए कैसे?
दुनिया में पहली बार Eye Transplant किया गया है, अमेरिका के न्यूयॉर्क में
न्यूयॉर्क में डॉक्टर्स की टीम ने फेस सर्जरी के दौरान एक इंसान की पूरी आंख को बदल दिया
इस ऑपरेशन में डॉक्टर्स को करीब 21 घंटे चला...आखिरकार पहली बार किसी इंसान की पूरी आंख बदल दी गई
BBC के मुताबिक, करीब 140 डॉक्टरों ने मिलकर यह Eye Transplant सर्जरी की
बता दें कि दुनियाभर में डॉक्टर्स अब तक सिर्फ कॉर्निया (आंख की अगली परत) ट्रांसप्लांट ही करते आए हैं
अब न्यूयॉर्क में हुए Eye Transplant आई ट्रांस्प्लांट को बहुत बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है
Eye Transplant करवाने वाले शख्स एरोन जेम्स और डॉ. एडुआर्डो रोड्रिग्ज की तस्वीर सामने आई है
NYU लैंगोन हेल्थ की सर्जिकल टीम को लीड कर रहे डॉक्टर ने बताया कि- ट्रांसप्लांट की गई आंख हेल्दी है
डॉ. एडुआर्डो रोड्रिग्ज ने कहा- Eye Transplant फेस सर्जरी के दौरान ही हुआ, पेशेंट का आधा चेहरा भी बदला गया.