Qatar India: क्या इटली की सरकार बचाएगी 8 पूर्व नौसैनिकों की जान? सामने आया नया कनेक्शन

अरब मुल्क Qatar में नौकरी कर रहे भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा सुना दी गई, तब से तनाव है

Qatar की अदालत ने 26 अक्टूबर को फैसला सुनाया था, तबसे सरकार भारतीयों को छुड़ाने के लिए प्रयास कर रही है

इस मुद्दे पर भारत सरकार ने Turkiye और America से मदद हासिल करने की कोशिश की है

अब यूरोप के देश Italy में जॉर्जिया मेलोनी की सरकार से भी भारत की आस बंधी है

आप सोच रहे होंगे कि कतर में मौत की सजा पाने वाले भारत के पूर्व नौसैनिकों का इटली से क्या कनेक्शन है?

दरअसल, Qatar ने Italy की फिनकैंटिएरी कंपनी के साथ डील की थी, जो जहाज बनाने का काम करती है

Al Zazeera के मुताबिक भारत के पूर्व नौसैनिकों पर कतर की डील से जुड़ी जानकारी लीक करने के आरोप लगे हैं

पता चला है कि मामले की अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी, भारत की नजर इटालियन सरकार पर भी है

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में Italy की सरकार का शामिल होना 8 भारतीयों के लिए अच्छी खबर हो सकती है

PM मोदी इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी से अपने अच्छे संबंधों का इस्तेमाल कर Italy से कह सकते हैं कि वे Qatar पर दबाव बनाएं