जाल में फंसी अनोखी मछली...मछुआरा बन गया करोड़पति
ऊपरवाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है, यह कहावत पाकिस्तान के कराची शहर में एक मछुआरे के लिए सही साबित हुई है.
दरअसल, जिस पाकिस्तानी मछुआरे की बात हो रही है उसकी किस्मत ऐसी पलटी कि वह एक ही झटके में करोड़पति बन गया.
पाकिस्तान के कराची शहर में हाजी बलूच और उनके साथियों की किस्मत उस वक्त बदल गई जब उसके हाथ 'गोल्डन फिश' (सोवा) लगी.
अरब सागर से पकड़ी गई इन मछलियों ने मछुआरे की जिंदगी ही बदल दी. इन मछलियों की नीलामी के बाद वह रातोंरात करोड़पति बन गया.
बलूच ने कहा कि नीलामी के दौरान एक मछली की कीमत करीब 70 लाख रुपये मिली.
मछुआरे ने कहा कि हम कराची के खुले समुद्र में मछली पकड़ रहे थे, जब हमें गोल्डन मछली का बड़ा झुंड मिला और यह हमारे लिए आश्चर्यजनक था.
कराची बंदरगाह पर मछुआरे ने जब अपनी पकड़ की नीलामी की तो पूरी मछलियां लगभग 70 मिलियन रुपये में बेची गईं.
सोवा मछली को अनमोल और दुर्लभ मछली के रूप में जाना जाता है. इसके पेट से निकलने वाले पदार्थों में उपचार में काम आने वाले औषधीय गुण होते हैं.
मछली का वजन आम तौर पर 20 से 40 किलोग्राम के बीच होता है और ये 1.5 मीटर तक बढ़ सकती है, पूर्वी एशियाई देशों में इसकी बहुत मांग होती है.