Diwali में बढ़ा पॉल्यूश, अस्थमा रोगियों की बढ़ी टेंशन, इन बातों का रखें ध्यान

दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के तमाम शहरों की एयर क्वालिटी बिगड़ जाती है.

एयर पॉल्यूशन बढ़ने से अस्थमा और सांस के अन्य मरीजों की मुश्किलें बढ़ने लगती हैं.

ऐसे मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और कई बार अस्थमा अटैक की नौबत आ जाती है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो दिवाली और इसके बाद एयर पॉल्यूशन की वजह से अस्थमा के मरीज इन परेशानियों का सामना करते हैं.

हालांकि अस्थमा के मरीजों को दिवाली पर खास खयाल रखना चाहिए. डॉक्टर से इसके टिप्स जान लीजिए.

लंबे समय तक प्रदूषित हवा में सांस लेने से लोगों को अस्थमा और लंग कैंसर समेत कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

पॉल्यूशन की वजह से अस्थमा और सांस की अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं.

अगर संभव हो, तो दिवाली से पहले ही अस्थमा के मरीजों को अपने डॉक्टर से मिलकर सलाह लेनी चाहिए.

अस्थमा अटैक होने पर सबसे पहले इनहेलर या नेबुलाइजर के जरिए दवा लेनी चाहिए. इस दौरान अगर लक्षण ज्यादा हैं, तो इनहेलर की डोज ज्यादा भी ले सकते हैं.