पिरामिड कैसा होता है? इनका फर्श तो चौकोर होता है, परंतु ऊपरी भाग (छत) त्रिकोण तथा नोकदार होती है
Pyramid में नींव के चारों कोने के पत्थरों में बॉल और सॉकेट होते हैं ताकि ऊष्मा से होने वाले प्रसार और भूंकप से वो सुरक्षित रहे
मिस्र के पिरामिड वहां के तत्कालीन फैरो (सम्राट) गणों के लिए बनाए गए स्मारक स्थल हैं, जिनमें राजाओं के शवों को दफनाकर सुरक्षित रखा गया
रशियन मीडिया के अनुसार, Kazakhstan के कारागांडा में टैल्डी नदी के किनारे यह Pyramid मिला है
इस पिरामिड का निर्माण बेगाजी दांडीबे संस्कृति के दौर में हुआ, यह 65 फीट चौड़ा 98 फीट लंबा वर्गाकार है.