बिना सेमीफाइनल खेले ही फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानें समीकरण

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए 4 टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया,  न्यूजीलैंड तय हो गई हैं.

वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंडके बीच होगा. 15 नवंबर को ये मैच मुंबई में होगा.

वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.

सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. मैच वाले दिन अगर बारिश होती है तो रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा.

रिजर्ड डे पर भी मैच नहीं होता है तो मैच रद्द कर दिया जाएगा और अंक तालिका में बेहतर स्थिति में रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

ऐसे में अगर भारत-न्यूजीलैंड मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया को फाइनल का टिकट मिल जाएगा.

ऐसे में साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच में साउथ अफ्रीका के पास ये मौका है.

भारत के बाद साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. ऐसे में साउथ अफ्रीका को फायदा हो सकता है.