World Cup के फाइनल में मैच टाई होने पर कैसे निकलेगा रिजल्ट, जानें

वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच समाप्त हो गए हैं. सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड पहुंची है.

पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक एक भी सुपर ओवर देखने को नहीं मिला है.

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर फाइनल में मैच टाई हुआ या सुपर ओवर भी टाई हुआ तो क्या होगा.

2019 के वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टाई होने पर सुपर औवर हुआ और वो भी टाई हो गया.

सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया.

2023 के फाइनल में अगर सुपर ओवर टाई हुआ तो फिर से सुपर ओवर होगा, जब तक की रिजल्ट न आ जाए.