Post Office की धांसू स्कीम, एक बार लगाएं पैसा, लाखों कमाएं

पोस्ट ऑफिस में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए कई सेविंग स्कीम्स संचालित की जा रही हैं.

इनमें से एक खास स्कीम निवेशकों को सिर्फ ब्याज के जरिए ही लाखों की कमाई कराती है. हम बात कर रह हैं, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम की.

पांच साल की इस योजना में पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी जोरदार मिलता है. इसके चलते ये लोकप्रिय रिटर्न योजनाओं में से एक है.  

अब पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्माल सेविंग स्कीम्स खासी लोकप्रिय साबित हो रही हैं. 

Post Office Time Deposit Scheme की बात करें तो ये इसमें जबरदस्त ब्याज के साथ ही शानदार बेनेफिट्स मिलते हैं. इस स्कीम में निवेश पर मिलने वाला ब्याज 7.5 है. 

Post Office की इस सेविंग स्कीम में निवेशक अलग-अलग टैन्योर के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. 

इस अवधि में उसे जमा पर 2,24,974 रुपये का इन्टरेस्ट हासिल होगा और निवेश की रकम मिलाकर कुल मैच्योरिटी की राशि बढ़कर 7,24,974 रुपये हो जाएगी. 

Time Deposit स्कीम में आयकर विभाग एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत ग्राहक को टैक्स छूट का लाभ भी दिया जाता है. 

10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का अकाउंट उसके परिजन के जरिए खोला जा सकता है. इसमें कम से कम 1,000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है.