अंतरिक्ष में उगाई जौ से बनी है ये बीयर! क्या है इसका नाम?

ये बीयर अंतरिक्ष में उगाई गई है जो कि जौ से बनी है.

इस बीयर का नाम सपोरो स्पेस बार्ली है.  

सपोरो स्पेस बार्ली को जौ से तैयार किया गया है.

जौ से बनी इस बीयर को सपोरो ब्रूइरीज लिमिटेड ने तैयार किया है.

जिस जौ से बीयर को बनाया गया है उसे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशनों में उगाया गया है.

इस बियर को बेचने के बाद जो कमाई हुई है उसे विज्ञान की भलाई के लिए दान दिया गया है.

इसके अलावा अमेरिका में एक और बीयर बनाई गई है.

जिसे चांद के उल्कापिंडो की धूल से तैयार किया गया है.

इस बियर का नाम सेलेस्ट-जूअल-एल है.