Israel Hamas War का किस तरह कोलकाता शहर पर पड़ रहा असर, जानिए क्यों बंद किए जा रहे सिनेगॉग स्थल
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध का असर कोलकाता में भी देखने को मिल रहा है
युद्ध के कारण महानगर के यहूदी उपासना स्थलों (सिनेगॉग) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है
कोलकाता में यहूदियों के 3 धार्मिक स्थल बड़ा बाजार में हैं, जहां पिछले कुछ दिनों से ताला लटका हुआ है
हाल में यहूदियों की ओर से उनके उपासना स्थल की सुरक्षा बढ़ाए जाने की अपील के साथ कोलकाता पुलिस को पत्र
दिया गया था
जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया गया कि बड़ा बाजार में तीन उपासना स्थल हैं
ऐसे में प्रत्येक शनिवार को यहां के उपासना स्थल में आकर यहूदी प्रार्थना करते हैं। वहीं दूसरे समय में य
ह उपासना स्थल बंद रहते हैं
इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के कारण कोलकाता में रह रहे मुसलमानों व यहूदियों के आपसी संबंध बिगड़ने की आशंका
को देखते हुए यह कदम उठाया गया है
बड़ा बाजार में एक उपासना स्थल के कर्मचारी ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद ही उपासना स्थल को दूसरे
धर्म के लोगों के लिए बंद कर दिया गया है
इन तीनों सिनागाग के अधिकांश कर्मचारी मुसलिम समुदाय के हैं और वहीं बने क्वार्टरों में रहते हैं। बड़ा बाजार के ये सिनागाग सदियों पुराने हैं