गाजा में हमास के ठिकानों पर कहर ढा रहा ये आसमानी हथियार... भारतीय सेना भी करती है इस्तेमाल
इजरायली एयर फोर्स लगातार हमास के आतंकी अड्डों पर हमला कर रहा है. इसके लिए वह अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहा है
गाजा में जब इजरायली सेना ने ग्राउंड अटैक किया, तब ये हेलिकॉप्टर सैनिकों को एरियल सपोर्ट दे रहा था.
एरियल सपोर्ट यानी आगे कहां-कहां आतंकी है, उनका पता लगाना. उनके अड्डों को नष्ट करना. ये कोई आम हेलिकॉप्टर नहीं है
इस हेलिकॉप्टर का इंजन बहुत ज्यादा ताकतवर है. AH-64Es अपाचे हेलिकॉप्टर को पहले एएच-64डी ब्लॉक 3 बुलाया जाता था.
इस हेलिकॉप्टर में अत्याधुनिक डिजिटल कनेक्टिविटी है. ज्वाइंट टैक्टिकल इन्फॉर्मेशन डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम है.
फेस गियर ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. इसकी गति को, क्लाइंब रेट और पेलोड क्षमता को भी बढ़ाया गया है.
इसमें संचार के लिए सी, डी, एल और केयू फ्रिक्वेंसी बैंड की सुविधा है. AH-64Es हेलिकॉप्टर को उड़ाकर उसके साथ ड्रोन्स भी उड़ाए जा सकते हैं.
अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर की लंबाई 58.2 फीट और ऊंचाई 12.8 फीट है. बिना किसी हथियार या ईंधन के इसका वजन 5165 किलोग्राम होता है.
अब तक दुनिया में 2400 अपाचे हेलिकॉप्टर बनाए जा चुके हैं. दुनिया के एक दर्जन से ज्यादा देश इस हेलिकॉप्टर का उपयोग कर रहे हैं. भारतीय वायुसेना भी इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है.