Israel Hamas युद्ध से US को लिखे ओसामा के लेटर का कनेक्शन! 21 साल बाद वायरल
इजरायल-हमास युद्ध ने दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की आवाज को एक बार फिर से जीवित कर दिया है.
21 साल पहले पब्लिश होने वाला ओसाना का पत्र एक बार फिर से चर्चा में है. टिक-टोकर्स ने ओसामा का अमेरिकी लोगों के नाम पत्र खोज निकाला है.
एक ही दिन में हजारों टिकटॉक यूजर्स ने ओसामा के लेटर पर वीडियो बनाए और शेयर किए हैं.
ओसामा लेटर के वीडियो अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल हो गए हैं.
बता दें कि अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का पत्र 2001 के हमलों के बाद लिखा गया था. यह अमेरिकी धरती पर सबसे भयानक आतंकवादी हमला था.
ओसामा ने अमेरिका की ओर इशारा करते हुए लिखा था "हमारे फिलिस्तीन पर कब्जे में दमनकारी इजरायलियों को समर्थन."
लगातार हो रही बमबारी ने उत्तरी गाजा को मलबे में तब्दील कर दिया है और इजराइल रक्षा बलों ने अब गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा को घेर लिया है.
इजरायल के अनुसार, हमास अपने मुख्य कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर के रूप में अल शिफा के नीचे सुविधाओं और सुरंगों का इस्तेमाल करता है.
ओसामा ने पत्र में कहा है, फिलिस्तीन दशकों से कब्जे में है, और आपके किसी भी राष्ट्रपति ने 11 सितंबर के बाद तक इसके बारे में बात नहीं की...
ओसामा ने अपने पत्र को समाप्त करते हुए कहा, फिलिस्तीन को बंदी नहीं बनाया जाएगा और चेतावनी दी है कि अमेरिका ईसाइयों के खून से अपने अहंकार की कीमत चुकाएगा.