ऑस्ट्रेलिया का 'काल' हैं ये दो भारतीय बल्लेबाज, फाइनल में तोड़ेंगे कमर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत ऑस्ट्रेलिया से लीग मैच में भिड़ा था, जहां टीम ने विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर बेहतरीन जीत दर्ज की थी.
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के फैंस की निगाह दो खास प्लेयर्स पर होगी, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूट पड़ते हैं.
ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शतकों की फिफ्टी लगाने वाले विराट कोहली है.
विराट कोहली 46 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2313 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक भी जड़े हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी शानदार है और वो इस समय फॉर्म में भी चल रहे हैं.
कप्तान साहब ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 पारियों में 2332 रन बनाए हैं.
रोहित ऑस्ट्रेलिया के ही सामने दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं.
विराट-रोहित की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर कमाल करती है, तो भारत के हाथों से वर्ल्ड छीनना नामुमकिन होगा.