भारत को 20 साल बाद AUS से बदला लेने का मौका, फाइनल में होगा हिसाब बराबर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत का सामना 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.

इस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

वहीं कंगारू टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में प्रोटियाज को 3 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया.

भारतीय टीम जहां वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में चौथी बार पहुंची तो वहीं कंगारू टीम ने आठवीं बार फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया.

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा जब फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.

वैसे भारतीय धरती पर वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों टीमें पहली बार खिताबी जीत के लिए एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे.

20 साल बाद टीम इंडिया के पास कंगारू टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में हराने का अच्छा मौका है.

 भारतीय टीम को 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में 125 रन से हराया था.

भारतीय टीम की बात करें तो यह चौथी बार फाइनल में पहुंची है जिसमें से पिछले तीन फाइनल में यह टीम दो बार चैंपियन बनी जबकि एक बार उसे हार मिली.

इसके बाद टीम इंडिया 2011 में फाइनल में पहुंची थी और  अब टीम इंडिया के पास तीसरी बार चैंपियन बनने का मौका है.