15 सालों में चीन ने पाकिस्‍तान को कितने करोड़ डॉलर के दिए हथियार? चौंका देंगे आंकड़े

चीन और पाकिस्तान की नौसेनाएं पहली बार एक साथ ज्वाइंट नेवी एक्सरसाइज करने वाली हैं.

दोनों देशों के बीच इस एक्सरसाइज को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में काफी चर्चा हो रही है.

इस बीच पाकिस्तान ने अपने दोस्त चीन से हंगौर क्लास की पनडुब्बी की डिमांड भी की है. दोनों पड़ोसी मुल्क इसे साथ मिलकर बना रहे हैं.

पाकिस्तान अपने हथियारों की जरूरत पूरा करने के लिए चीन पर सबसे ज्यादा निर्भर है.

पिछले 15 साल में चीन ने पाकिस्तान को 8469 मिलियन डॉलर कीमत के हथियार मुहैया कराए हैं

वहीं इससे पहले 50 सालों में चीन ने 8794 मिलियन डॉलर के हथियार पाकिस्तान को दिए थे.

पाकिस्तानी सेना अमेरिका और रूस से भी सबसे ज्यादा हथियार खरीदती हैं. 2015 से पाकिस्तान की हथियार जरूरतों का 75 फीसदी हिस्सा चीन पूरा करता है.

पाकिस्तान के साथ नौसेना अभ्यास के दौरान चीन अरब सागर में अपने छह जहाज उतरेगा.

दो शिपबॉर्न हेलीकॉप्टर और दर्जनों नौसैनिक भी अभ्यास के दौरान इन जहाजों पर मौजूद रहेंगे. वहीं चीन ने टाइप-093 सॉन्ग कैटेगरी की डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी भी तैनात की है.