Hamas Tunnel: 25 करोड़ में खोदी गई सुरंगें, खतरनाक है हमास का टनल नेटवर्क

हमास के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सुरंग नेटवर्क हैं जिसमें 1,300 सुरंगें शामिल हैं.

गाजा में ये सुरंगें 70 मीटर भूमिगत तक स्थित हैं. ज्यादातर सुरंगें दो मीटर ऊंची और दो मीटर चौड़ी हैं.

हमास-इस्राइल के बीच भीषण लड़ाई जारी है. इस संघर्ष में अब तक हजारों लोगों की जान चली गई है.

इससे पहले भी इस्राइल ने कई दिनों तक गाजा में घुसने की कोशिश थी लेकिन इसके सामने हमास द्वारा बनाई गई लंबी-लंबी सुरंगों की समस्या सामने आई.

आज हम आपको बताएंगे कि गाजा में हमास का सुरंग का जाल कितना बड़ा है? यह नेटवर्क कैसे और कब तैयार किया गया था?

गाजा में सुरंगों को शुरु में तटीय क्षेत्र और मिस्त्र में माल तस्करी के लिए बनाया गया था. 

ईजराइल का दावा है कि हमास ने बंधकों को गाजा की सुरंगों के भीतर रखा है. हमास के कुध कमांडर भी इन सुरंगों के भीतर तैनात हैं. 

सुरंगें इमारतों की संरचनाओं के नीचे बनाई गई हैं. गाजा पट्टी की घनी आबादी के कारण इन्हें खोजना मुश्किल है. 

इजराइल सेना ने सुरंगों के लिए विशेष लड़ाकू इकाइयों को तैनात किया है.