Israel ने लॉन्च किया एरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम, जानें कितना पावरफुल है

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग दिनों-दिन भीषण होती जा रही है. गाजा में इजरायली सेना लगातार कार्रवाई कर रही है. 

इसी बीच इजरायल ने अपने सबसे ताकतवर हथियार एरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम लॉन्च कर दिया है.  

पहले टेस्ट में ही लाल सागर से दागे गए एक रॉकेट को एरो सिस्टम ने मार गिराया है. 

इजरायल का एरो मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम सबसे अहम हथियारों में से एक है और इसका 2022 में ही सफल टेस्‍ट किया गया था.

यह 200 किमी से अधिक दूरी वाली मिसाइलों को भी टारगेट कर सकता है और यह अपने चारों तरफ से आने वाली मिसाइलों पर निशाना साध सकता है.

इसमें इस्‍तेमाल की गई मिसाइलों की मारक क्षमता 2400 किमी तक हो सकती है और ये कभी भी अपनी दिशा को बदल सकती हैं.

हालांकि यह तकनीक दुनिया के कुछ ही देशों के पास है और इसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल के जैसे इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

इजरायली सेना ने गाजा में हमास के ठिकानों से बड़ी मात्रा में रॉकेट, एंटी टैंक मिसाइलें और अन्‍य हथियारों को जब्‍त किया है.

इजरायली सेना ने कई सुरंगों को भी नष्‍ट कर दिया है. हमास के ठिकानों, आतंकियों के घरों और अन्‍य स्‍थानों पर छापामार कार्रवाई हो रही है.