Instagram पर आ रहा नया फिचर, अब इतने समय तक सेट कर पाएंगे Story

मेटा अपने सोशल मीडिया ऐप्स पर कई नए फीचर्स जोड़ रहा है ताकि यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके.

इस बीच कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जो जल्द इंस्टाग्राम यूजर्स को मिलेगा.

इस बात की जानकारी रिवर्स इंजिनियर Alessandro Paluzzi ने शेयर की है.

उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट कर बताया कि कंपनी MY Week नाम के एक फीचर पर काम कर रही है जो आने वाले समय में सभी के लिए रोलआउट हो सकता है.

इंस्टाग्राम यूजर्स केवल 24 घंटे के स्टोरी को शेयर कर सकते हैं लेकिन नए फीचर के आने के बाद यूजर्स स्टोरी को 7 दिनों एक प्रोफाइल पर शेयर कर पाएंगे.

इसके अलावा, यूजर्स अगर चाहें तो किसी स्टोरी को बीच में डिलीट या नई स्टोरी भी ऐड कर सकते हैं.

इस फीचर से उन क्रिएटर्स को फायदा होगा जो ट्रेवल करते हैं और अपनी स्टोरी को लाखों लोगों तक पहुंचना चाहते हैं.

फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.

इंस्टाग्राम दर्जनों नए फीचर्स पर काम कर रहा है. जल्द आपको 'प्लान इवेंट', Nearby, स्टोरी के लिए एक नया ट्रे समेत कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे.