वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में बाहर होने वाली पाकिस्तान टीम को कितने पैसे मिले?

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार खिताब जीत लिया.

शुरुआती दो मैच गंवाने वाली कंगारू टीम के विजेता बनते ही आईसीसी ने उस पर पैसों की बारिश कर दी.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी ने 83.29 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का बजट रखा था.

फाइनल मुकाबला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी के साथ 33.31 करोड़ रुपये मिले.

उप विजेता टीम इंडिया को आईसीसी की ओर से 16.65 करोड़ रुपये मिले.

सेमीफाइनल मैच में हाने वाली न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को आईसीसी की ओर से 6.66 करोड़ रुपये मिले.

लीग राउंड में बाहर होने वाली 6 टीम पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को 83.29 लाख रुपये मिले.

विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और मोहम्मद शमी को सर्वाधिक विकेट लेने का खिताब मिला.