Pakistan में रिफाइनरी नहीं लगाएगा Saudi Arabia, मुस्लिम देश ने क्यों दिया झटका?

इस्लाम की स्थापना वाले मुल्क सऊदी अरब ने दुनिया के कट्टर इस्लामिक देश पाकिस्तान को बड़ा झटका दे दिया है

सऊदी अरब अब पाकिस्तान में रिफाइनरी नहीं लगाएगा, उसका कहना है कि अब यह मुनाफे का सौदा नहीं रहा

बता दें कि इस 10 अरब डॉलर के प्रोजेक्ट में चीन भी शामिल था, मुस्लिम देश के रूप में पाकिस्तान सरकार को डील का भरोसा था

Pakistan सरकार को लग रहा था कि अगर यह रिफाइनरी सीरीज शुरू होती तो उसकी इकोनॉमी को बड़ा फायदा होता

सऊदी ने पाक को न कह दिया है, पाकिस्तानी अखबार ‘द न्यूज’ की रिपोर्ट में ही आला अफसरों के हवाले से यह दावा किया गया है

Pakistan में सऊदी की रिफाइनरी लगती तो पाक रोजाना 3 लाख बैरल Crude Oil रिफाइन कर सकता था, यह डील पिछले साल हुई थी

यह रिफाइनरी प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए पाकिस्तान ने सऊदी अरब को हर तरह की सहूलियत दी थी, लेकिन मुर्गा-मुसल्लम काम नहीं आए

Pakistan पर 100 अरब डॉलर से ज्यादा का विदेशी कर्ज है, वहां महंगाई ने भी 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला

Pakistan की GDP अब इतनी कम है कि इससे काफी छोटे देश UAE की GDP पाकिस्तान से तीन गुना ज्यादा है

India की GDP 2022 में 3.39 ट्रिलियन डॉलर थी, जो Pakistan की 376.53 बिलियन डॉलर की GDP से 800% अधिक है