China में कौन-से मजहब के लोग ज्यादा हैं, वहां Muslims कितने हैं?

क्या आप जानते हैं कि जनसंख्या में दूसरा सबसे बड़ा देश China कौन से मजहब के अनुयायियों में टॉप पर है?

यहां आज हम आपको बताएंगे कि चीन में किस मजहब के कितने लोग रहते हैं, वहां मुस्लिम आबादी कितनी है?

China की कुल आबादी 141 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है

Chinese muslims का सबसे बड़ा समूह उइगर मुस्लिमों का है, जो अधिकतर पश्चिमी चीन में रहते हैं

www.cfr.org के मुताबिक, चीन में विभिन्न मतों-संप्रदाय के 60 लाख मुस्लिम निवास करते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा उइगर मुस्लिम हैं

चीनी सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आधिकारिक तौर पर नास्तिक है, लेकिन वो 5 मजहबों को मान्यता देती है

वो 5 मजहब हैं- बौद्ध धर्म, कैथोलिक रिलीजन, दाओवाद, इस्लाम और प्रोटेस्टेंटवाद

China में बौद्ध लगभग 24 करोड़ हैं, लेकिन सबसे ज्यादा संख्या ऐसे लोगों की है जो नास्तिक हैं और चाइनीज रीति-रिवाजों वाले हैं