कौन है हूती संगठन, जिन्होंने भारत आ रहे जहाज को किया हाईजैक

हाल ही में तुर्किए से आ रहे एक कार्गो शिप को हूती विद्रोहियों ने हाई जैक कर लिया है. 

इसमें भारतीय समेत यूक्रेन बुल्गारिया और फिलिपींस के करीब 25 क्रू मेंबर्स थे. 

इजरायल ने इस हाईजैकिंग का सीधा आरोप ईरान पर लगाया है. 

हाइजैक करने वाले हूती का संबंध यमन से है. शिया मुस्लिमों ने एक विद्रोही संगठन बनाया, जिसे हउसी या हूती कहते हैं. 

हुसैन बदरुद्दीन अल-हूती के नेतृत्व में इस संगठन शुरू किया था. 2014 में यमन की राजधानी सना पर कब्जा कर लिया. 

शिया मुस्लिम होने के चलते हूती संगठन का झुकाव ईरान की तरफ ज्यादा है. 

ईरान भी हूती संगठन की मदद करता रहा है. भारत आ रहे कार्गो को यही हूती विद्रोही उसे यमन ले गए थे. 

यह ब्रिटिश कंपनी का जहाज था. इजरायल कहा कहना है कि गैलेक्सी लीडर कार्गो शिप का इजरायल से कोई लेना-देना नहीं है.