BMW ने भारत में लॉन्च कर दी धांसू कार, फीचर्स में नहीं कोई मुकाबला
बीएमडब्ल्यू (BMW) ने इंडियन मार्केट में एक्स5 फेसलिफ्ट (X5 Facelift) एसयूवी को लॉन्च किया है.
पेट्रोल और डीजल इंजन में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आने वाली यह कार 93.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारी गई है.
कंपनी ने इसे एम स्पोर्ट और एक्सलाइन ट्रिम में पेश किया है.
इसमें अब एल्यूमिनेट होने वाले फ्रंट बम्पर का भी विकल्प मिलता है जो कि केवल X5 40i पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है.
अब इसमें पहले से स्लिम एलईडी हेडलाइट और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल लाइट भी मिलते हैं
इसमें नए डिजाइन के टेललाइट और 12- इंच के रिडिजाइन अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं.
X5 फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है और दोनों में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलता है
पेट्रोल इंजन मॉडल 5.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है
दोनों इंजनों में 12hp पॉवर और 200Nm का टॉर्क पैदा करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.