Gaza में सीजफायर से नेतन्याहू को नुकसान, फिर इजरायल को फायदा कैसे?

इजरायल-हमास जंग में सीजफायर को लेकर चर्चा जारी है.

इजरायल, हमास, कतर और यूएस ने इस समझौते को लेकर हामी भर दी है.

हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि युद्धविराम कब होगा.

इसके पहले बताया जा रहा था कि सीजफायर के बाद हमास की ओर से इजरायल को बंधक सौपे जाएंगे.

इस दौरान कुछ फिलिस्तीनी बंधकों को इजरायल द्वारा रिहा किए जाने की अपुष्ट रिपोर्ट्स भी आ रही हैं.

ये सीजफायर इजरायल के लिए फायदेमंद हो सकता है.

इजरायल के सैनिकों को कुछ दिनों का समय मिल सकेगा. वहीं अल-शिफा अस्पताल में मौजूद सैनिक अपना काम करते रहेंगे.

हालांकि, इस युद्धविराम के दौरान इजरायली सैनिक किसी को निशाना नहीं बना सकेंगे.

नेतन्याहू ने कसम खाई थी कि हमास के खात्मे से पहले युद्ध नहीं रुकेगा और वे जल्द बंधकों को रिहा कराएंगे.

लेकिन अब वे ये दोनों वादे पूरे नहीं कर पाए हैं. इजरायल में उनका विरोध भी हो रहा है.

ऐसे में नेतन्याहू के राजनीतिक भविष्य को लेकर अब तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.