आईफोन ओएस के नए अपडेट में मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स, देखिए टॉप-5 की लिस्ट

Apple ने हाल ही में iOS 17.1 का अपडेट जारी किया है, जो iPhone की परफारमेंस को और बढ़ाने में मदद करेगा

कंपनी ने पहले ही iOS 17.2 अपडेट की बीटा टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसमें कुछ बदलाव और कई नए फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है

नए iOS 17.2 में एक्शन बटन के लिए एक नया कस्टम ट्रांसलेशन फीचर दिया जा सकता है

iOS 17.2 अपडेट के साथ, iPhone यूजर्स को टीवी ऐप का एक नया वर्जन देखनो को मिलने वाला है

नया TV app यूजर्स को आसानी से शो और फिल्में नेविगेट करने में मदद करने वाला है

इस फीचर की मदद से यूजर्स  iPhone के म्यूजिक ऐप में अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक Collaborative Playlist बना सकेंगे

इसके अंदर वे अपनी पसंद के गाने ऐड कर सकेंगे और यूजर्स को विभिन्न Song Genres का पता लगाने में मदद मिलेगा

ये एक नया इमरजेंसी फीचर है। इसकी मदद से टाइमलाइन्स, सटीकता और अलर्ट पर विश्वसनीयता में सुधार होने वाला है

Apple अपने यूजर्स के लिए Memoji को नया कस्टमाइजेशन ऑप्शन देने वाला है। ये  उपयोगकर्ताओं की पर्सनालिटी और स्टाइल पर आधारित होंगे