इस देश में समोसा खाने पर मिलती है सजा, खाने की इन 6 चीजों पर भी विदेशों में बैन

खाने-पीने की बात हो तो भारत हमेशा सभी देशों से आगे रहता है. यहां हर कदम पर खाने की अलग-अलग वैरायटी मिलती है.

यहां कई तरह के व्यंजन मिलते हैं, जो पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत के लोगों के दिल में बसने वाले कुछ खाने की चीजें विदेशों में बिल्कुल बैन है. चलिए आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में जो कई देशों में बैन हैं.

अफ्रीकी देश सोमालिया में समोसा खाने पर बैन लगा हुआ है. इस देश में समोसा बनाने, खरीदने और खाने पर लोगों को सजा भी दी जाती है.

वहीं फ्रांस सरकार ने केचप पर बैन लगा दिया है. इसके पीछे का कारण यह है कि वहां के टीनएज के बच्चे इसे कुछ ज्यादा ही खा रहे थे.

बता दें, साल 2005 में च्यवनप्राश पर कनाडा में बैन लगा दिया था. बैन के पीछे वजह यह बताई गई की इसमें बड़ी मात्रा में लीड और मरक्यूरी पाया जाता है.

अमेरिका में घी पर बैन लगाया गया है. वहां के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का मानना है कि घी के सेवन दिल की दौरा, ब्लड प्रेशर और मोटापे का कारण बन सकता है.

सिंगापुर में च्यूइंग गमपर 1992 से बैन लगाया गया था. यहां पर बहुत से लोग च्यूइंग गम खाकर कहीं भी थूक देते थे, जिसकी वजह से वहां पर गंदगी फैलती थी.

सिंगापुर, ताइवान, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों में खसखस पर बैन है क्योंकि इसमें मॉर्फिन की मात्रा पाई जाती है.