Raniba Gujarat: कौन है ये लेडी- डॉन या बिजनेसवुमन, सैलरी मांगने पर दलित एम्प्लॉई के मुंह में घुसा दिया सैंडल

क्या आप इस लेडी को पहचानते हैं? ये आखिर कौन है डॉन या बिजनेसवुमन...

गुजरात की रानीबा का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है, असल में वो विभूति पटेल है

रानीबा वही लेडी है जिससे सैलरी मांगने वाले दलित एम्प्लॉई को प्रताड़ित किया गया, एम्प्लॉई के मुंह में सैंडल ढूंस दिया

एक खुले मैदान में 3 मेज पर 33 केक रखे थे, हाथ में तलवार लेकर आई रानीबा ने एक-एक कर काटा

हर केक पर एक लड़की की फोटो छपी थी किसी केक पर पिस्तौल बनी, तो किसी पर तलवार.

ऐसा रौब है इस रानीबा का, जो गुजरात के मोरबी में रहती है

रानीबा पर अपनी कंपनी के एक्स एम्प्लॉई को पीटने और उसके मुंह में सैंडल ठूंसने का आरोप है

घटना के 4 दिन बाद 27 नवंबर, सोमवार को रानीबा समेत 3 आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया

तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद साइबर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है

रानीबा एक बड़ी सिरेमिक कंपनी की प्रमोटर बताई जाती है, जिसका सालाना टर्नओवर 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का है

हालांकि, सोशल मीडिया पर पोस्ट रानीबा के वीडियो कुछ और ही कहानी कहते हैं..वो खुद को लेडी डॉन की तरह पेश करती है