India में ₹13 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश करेगी इस देश की कंपनी, देगी दोगुनी नौकरी 

China के पड़ोसी देश TaiWan की एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर कंपनी India में ₹13000 करोड़ से ज्यादा निवेश करेगी

उस कंपनी का नाम है- Foxconn 

Foxconn ने सोमवार देर रात TaiWan में एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देकर India में निवेश करने की घोषणा की

Foxconn की ओर से कहा गया- हम India में 1.6 बिलियन डॉलर यानी 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगे

Foxconn कंपनी के ​कर्मियों के मुताबिक, उनकी ओर से India में कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए योजना बनाई जा रही हैं

Foxconn के रिप्रजेंटिव वी ली ने PM मोदी के 73वें जन्मदिन पर कहा था हमने India में अपने वर्कफोर्स और इन्वेस्टमेंट को दोगुना करने की योजना बनाई है

यानी फॉक्सकॉन (Foxconn India) भारत में दोगुनी नौकरी देगी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी तमिलनाडु प्लांट में 40,000 लोगों को नौकरी दे रखी है.