Israel-Hamas युद्ध के बीच Elon Musk पहुंचे इजरायल, Gaza को लेकर क्या कहा?
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस समय इजरायल में हैं. वह जंग के बीच सोमवार को इजरायल पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की.
मस्क ने गाजा पट्टी के पास किबुत्ज शहर का दौरा किया. हमास ने किबुत्ज पर ही सात अक्टूबर को हमला किया था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी.
मस्क के इस दौरे को लेकर नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने मस्क को किबुत्ज में हमास के लड़ाकों द्वारा किए गए हुए नरसंहार की भयावहता दिखाई.
नेतन्याहू ने मस्क को उन इजरायली नागरिकों के घर भी दिखाए, जिन्हें बेरहमी से हमास के लड़ाकों ने मार गिराया था.
नेतन्याहू ने मस्क को वह फिल्म भी दिखाई, जिसे आईडीएफ ने तैयार किया था. इस फिला्म में सात अक्टूबर को हमास के इजरायल के हमले की पूरी भयावहता का रिकॉर्ड दर्ज है.
मस्क ने नेतन्याहू के साथ लाइव चैट के दौरान कहा कि हमास के खात्मे के अलावा कोई रास्ता नहीं है. हत्यारों का खात्मा जरूरी हो गया है.
इस तरह का प्रोपगैंडा बंद होना चाहिए, जो लोगों को हत्यारा बनने की ट्रेनिंग दे.
गाजा के भविष्य के लिए यह जरूरी है. मैं गाजा को दोबारा बनने और जंग के बाद गाजा के बेहतर भविष्य में मदद करूंगा.