न्यूजीलैंड ने तम्बाकू पर लगा बैन क्यों हटाया, अब बच्चे भी पीने लगेंगे सिगरेट?

न्यूजीलैंड में सरकार बदल गई है. सरकार बदलने के साथ ही न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा फैसला किया है. 

फैसले के मुताबिक देश ने तम्बाकू-सिगरेट पर लगा वो बैन हटा दिया है, जिसमें 2008 के बाद पैदा हुए लोगों को सिगरेट बेचने पर मनाही थी. 

इस फैसले को लोगों ने चौंकाने वाला बताया है. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा है कि ये सार्वजनिक स्वास्थ्य को एक झटका है.

जब जेसिंडा अर्डर्न प्रधानमंत्री हुआ करतीं थीं, तब 2022 में इस कानून को लाया गया था.

‘स्मोक फ्री एनवायरमेंट कानून’ में कहा गया था कि 2008 के बाद जन्मे लोग स्मोकिंग से जुड़े उत्पाद नहीं खरीद पाएंगे. 

इस कानून का मकसद उन नौजवानों को तम्बाकू के सेवन से रोकना था, जो लगातार इसकी गिरफ्त में चले जा रहे थे.

कानून में खुदरा स्तर पर तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों की संख्या पर और सिगरेट में निकोटिन की मात्रा को लेकर भी दिशानिर्देश तय किए गए थे.

क्रिस्टोफर लक्सन न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बने हैं. कल यानी सोमवार को ही उन्होंने शपथ ली. 

तम्बाकू से जुड़े पुराने कानून को भी हटाने के पीछे यही दलील दी गई है कि इससे लोगों को टैक्स से राहत मिलेगी.