Android यूजर्स को बड़ा झटका, इन फोन में नहीं चलेगा Google की ये APP
गूगल ने हाल में बताया था कि वो कुछ खास जीमेल अकाउंट को बंद करने वाला है जो कि एक्टिव नहीं हैं.
गूगल अपनी सर्विसेज को लेकर समय समय पर नए ऐलान करता रहता है.
गूगल ने इसके तहत ही कई अपडेट्स भी जारी किए हैं और अन्य सर्विसेज को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी किए हैं.
कुछ ऐसा ही एक नया नोटिफिकेशन है, जो बताता है कि गूगल अपनी एक ऐप का सपोर्ट पुराने एंड्रॉयड फोन्स के लिए बंद कर रहा है.
इस ऐप की बात करें तो इसके 500 करोड़ से ज्यादा यूजर है, जो कि गूगल का एक डिफॉल्ट ऐप है.
गूगल ने उन यूजर्स को झटका दिया है, जिनके पास एंड्रॉयड एन तक के सॉफ्टवेयर्स हैं.
ऐसे में अब इस ऐप का अपडेट केवल और केवल ओरियों के ऊपर के स्मार्टफोन्स को मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक गूगल के इस फैसे के बाद दुनियाभर के करीब 18 करोड़ यूजर्स को झटका लगेगा.