Saudi Arabia में विदेशी कामगारों के लिए बदला नियम, क्या India पर पड़ेगा असर

मुस्लिम देशों के अगुआ सऊदी अरब में अब विदेशी कामगारों के लिए भर्ती नियमों में बदलाव किया हुआ है

Saudi की सरकार ने अपने अविवाहित नागरिकों के लिए विदेशी कामगारों की भर्ती नियम बदले हैं 

नए नियम के अनुसार, 24 साल से कम उम्र का अविवाहित सऊदी नागरिक अब घरेलू कामों के लिए विदेशी कामगारों को नहीं रख सकता

'सऊदी गैजेट' के अनुसार, ये विदेशी घरेलू कामगारों की भर्ती के लिए जारी किए जाने वाले वीजा नियम को सख्त बनाने की कोशिश है

अब कोई भी अविवाहित सऊदी नागरिक 24 साल का होने के बाद ही घरेलू कामकाज के लिए किसी विदेशी को काम पर रख सकता है

Saudi Arabia में घरेलू कामगारों की भर्ती की विभिन्न श्रेणी हैं, नौकर, ड्राइवर, सफाईकर्मी, रसोइया, गार्ड, किसान, दर्जी, लिव-इन नर्स और ट्यूटर शामिल हैं.

Saudi Arabia का यह फैसला India के लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि हर साल बड़ी संख्या में भारतीय काम करने के लिए वहां जाते हैं

सऊदी अरब में लगभग 26 लाख भारतीय काम करते हैं, वहां से लाखों रुपये अपने घर पहुंचाते हैं