China और Russia बना रहे समुद्र के अंदर सीक्रेट टनल, किसे होगा खतरा?

दुनिया के 2 सबसे बड़े देश चीन और रूस समुद्र के अंदर सीक्रेट टनल बनाने जा रहे हैं

अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, दोनों देशों के बिजनेसमैन ने रूस-क्रीमिया टनल प्रोजेक्ट पर बात की है

रूस और चीन द्वारा बनाई जाने वाली सीक्रेट सुरंग 17 किलोमीटर (11 मील) लंबी होगी

यह सुरंग रूस को क्रीमिया से जोड़ेगी, क्रीमिया को यूक्रेन अपना मानता है. 2014 में रूस ने इसे अपने कंट्रोल में ले लिया था.

चीन ने अब तक क्रीमिया पर रूस के कब्जे को मान्यता नहीं दी है

आसान शब्दों में कहें तो चीन अब भी क्रीमिया को रूस का हिस्सा नहीं मानता है

मगर, अब चीन समुद्र के अंदर रूस के साथ सीक्रेट सुरंग बनाने पर काम करेगा, चीनी कंपनी क्रीमिया में सड़कें बनाने को भी तैयार है

बता दें कि रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले कर्च ब्रिज यूरोप का सबसे लंबा ब्रिज है, जिसकी लंबाई 19 किलोमीटर है

सीक्रेट टनल में चीन रूस की इसलिए भी मदद करेगा, क्योंकि रूस ने ताइवान को चीन का हिस्सा माना है.