आयरलैंड इसलिए बना जॉब के लिए भारतीय महिलाओं की पहली पसंद

विदेश में काम करना कई लोगों का सपना होता है

लेकिन कुछ कारणों की वजह से भारतीय महिलाओं का फेवरेट वर्किंग डेस्टीनेशन आयरलैंड बनते जा रहा है

इन्हें अमेरिका, कनाडा या ब्रिटेन नहीं बल्कि आयरलैंड में नौकरी करना रास आ रहा है

इंडियन वुमेन दुनिया की बाकी महिलाओं के मुकाबले यहां कमाई में काफी आगे हैं

यहां तक की आयरलैंड में काम करने वाले पुरुषों के मुकाबले भारतीय महिलाओं का वेतन ज्यादा है

भारतीय महिलाओं की साप्ताहिक औसत सैलरी 886.93 यूरो (80,950 रुपए) है

जबकि दूसरे देशों के पुरुषों की सैलरी 200 यूरो से ज्यादा कम है

वहीं भारतीय पुरुष औसतन हफ्ते में 852.98 यूरो (77,875.37 रुपए) की कमाई करते हैं

आयरलैंड में लगभग 80,000 एनआरआई हैं, इसमें भारतीय नागरिकों की संख्या करीब 45,000 है