व्हाट्सएप पर एक मैसेज और सीट पर आ जाएगा खाना, रेलवे की जबरदस्त पहल

अब ट्रेन के सफर के दौरान अगर आपको भूक लग जाए तो अगले स्टेशन आने का वेट नहीं करना पड़ेगा.

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को फूड डिलिवर और ऑर्डर बुकिंग के लिए अपनी पार्टनर वेबसाइट और एप RAILOFY की तरफ से नया फीचर लॉन्च किया है.

RAILOFY ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए वॉट्सऐप चैटबॉट का फीचर दिया है

अब आप इस चैटबॉट पर मेसेज करके फ्रेश खाना मांगा सकते है.

इतना ही नहीं आप बड़े-बड़े रेस्टोरेंट जैसे बीकानेरवाला, हल्दीराम, सब से आसानी से खाना मांगा पाएंगे.

आपको सबसे पहले +9174411111266 नंबर को सेव करना पड़ेगा.

अब आपको अपना PNR नंबर और नाम दर्ज कराना होगा. इन सबके बाद आपको खाना जिस स्टेशन पर चाहिए वहां का नाम दर्ज कराना होगा

आपके सामना वहां के सभी रेस्टोरेंट की लिस्ट दिख जाएगी जिसके बाद मेन्यू से आप खाना सेलेक्ट करके ऑर्डर कर सकते हैं.

ऑर्डर प्लेस करने के बाद आपको अपने चयन किए गए स्टेशन आने के बाद आपकी सीट पर ही खाना मिल जाएगा