पाकिस्तान में फिर चुनावी ताल ठोकेंगे नवाज शरीफ, कोर्ट से मिली बड़ी राहत
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर एवेनफील्ड भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
इस्लामाबाद की कोर्ट ने नवाज शरीफ इस मामले में बरी कर दिया गया है.
इस मामले में नवाज शरीफ को पहले दस साल की सजा सुनाई गई है.
नवाज शरीफ को 2018 में निचली अदालत ने बरी कर दिया था. एएनबी ने इस मामले में उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.
अब जब शरीफ बरी हो गए हैं तो उन्होंने अल्लाह का इस्तेमाल किया है और वे इस दौरान भावुक हो गए.
नवाज शरीफ पाकिस्तान में होने वाले चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं.
नवाज की बेटी मरियम नवाज ने एक्स पर लिखा है कि नवाज शरीफ को अल्लाह के करम की वजह से न्याय मिला है.
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या एक बार फिर नवाज शरीफ ताल ठोकते नजर आएंगे.