ट्रेन का यह डिब्बा होता है सुरक्षित, टिकट बुक करते वक्त रखें ध्यान

हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन उनमें से काफी कम लोगों को पता होता है कि सबसे सुरक्षित कोच कौन सा है

हो सकता है कि आप उन लोगों में आते हो जो ट्रेन से सबसे अधिक सफर करते हैं. या आप साल में एक दो बार इस सफर का मजा लेते हो.

वजह जैसी भी हो, लेकिन सुरक्षित सफर इन सभी स्थितियों में जरूरी होता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ डिब्बे ऐसे होते हैं

माना जाता है कि ट्रेन हादसों के समय जनरल डिब्बे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं, क्योंकि ये इंजन के करीब और सबसे पीछे लगे होते हैं.

जब सामने या पीछे से टक्राव होता है, तो पहले यही डिब्बे चपेट में आते हैं.

जनरल डिब्बों में जगह की तुलना में कई गुना यात्री होते हैं, जिससे जानमाल का नुकसान भी इन्हीं डिब्बों में होता है. हर बोगी में नुकसान होता है

ऐसे कोच भी होते हैं जिनमें नुकसान की संभावना कम होती है. वे होते हैं एसी कोच, जो ट्रेन के बीच में स्थित होते हैं.

अगर कोई ट्रेन सामने से टकराती है, तो एसी कोच में इसका असर जनरल डिब्बों की तुलना में कम होगा.

साथ ही इस कोच में भीड़ कम होती है, जिससे नुकसान भी कम होते हैं. यदि आप सबसे साथ बैठते हैं, तो जब ट्रेन झटका महसूस करती है, तो आप दीवार, फर्श, सीट, विंडो से नहीं टकराते.