24 नहीं, एक दिन में होंगे 25 घंटे, जानिए ऐसा क्यों होगा और कब से दिखेगा बदलाव

एक दिन 24 घंटे का होता है. दिलचस्प बात है कि हमेशा से ऐसा नहीं था. कभी एक दिन में 24 घंटे से कम हुआ करते थे.

अब वैज्ञानिकों ने दावा किया गया है कि एक दिन में 25 घंटे हो सकते हैं. ऐसा होने की उम्मीद ज्यादा है.

इसकी वजह है धरती के घूमने का ट्रेंड यह दावा टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने किया है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि भविष्य में एक दिन में घंटों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने यह भी बताया, कब तक ऐसा होगा.

TUM की इस रिसर्च से जुड़े प्रोजेक्ट लीडर उलरिच श्रेइबर का कहना है कि पृथ्वी के रोटेशन में होने वाला उतरा-चढ़ाव खगोल विज्ञान के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है.

इससे कई दिलचस्प जानकारियां मिलती हैं. अब एक दिन में घंटे बढ़ने की बात इसी में हुए बदलाव से सामने आई हैं.

शोधकर्ताओं का कहना है कि पृथ्वी के रोटेशन का जो ट्रेंड सामने आया है, उससे पता चलता है कि यह यह घंटों के बढ़ने का इशारा कर रहा है.

अर्थ रोटेशन शिफ्ट हो रहा है. नई रिसर्च में इसकी पुष्टि हुई है.

खगोल वैज्ञानिक दावा करते हैं कि आज भले ही 24 घंटे का एक दिन है, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. डायनासोर के दौर में एक दिन में 23 घंटे होते थे.